Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरSevere Fog in Rampur Road Safety at Risk Due to Lack of Fog Lights and Street Lighting

कोहरे की मार ने रोकी रफ्तार, बसों में नहीं लगीं फॉग लाइटें, फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीट लाइटे भी बंद

रामपुर में सर्दी और कोहरे के चलते सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। रोडवेज बसों में फॉग लाइट्स नहीं हैं और स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। यात्रियों को ठंड और सुरक्षा की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 18 Nov 2024 12:03 AM
share Share

जिले में सर्दी के सीजन में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा रहा है। कोहरा इतना घना है कि दिन में भी वाहनों को लाइटें जलानी पड़ रही है। वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। लेकिन,हाईवे पर स्ट्रीट लाइट खराब होने से चालकों को परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है। ऐसा ही हाल रोडवेज की बसों का भी है। बसों में अभी तक फॉग लाइटें नहीं लगाई गई है। वहीं, सड़कों पर बिना रिफ्लेक्टर के बाहन दौड़ते नजर आ रहे है। उधर,ब्लैक स्पॉट के साथ ही हाइवे पर भी कोहरे से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। संकेत बोर्ड के साथ ही रिफ्लेक्टर गायब है। बसों से फॉग लाइट लगवाने की नही ली सुध

रामपुर। रामपुर डिपो में 80 बसें है। जिनमे से पचास से बसों का प्रतिदिन संचालन होता है। लेकिन,कोहरे की शुरुआत होने के बाद भी रोडवेज प्रशासन को बसों में फॉग लाइट लगवाने की सुध नहीं आई है। लंबी दूरी की बसों को भी बिना फॉग लाइट लगाए ही संचालित किया जा रहा है। वहीं बसों की खिड़की ढौली या टूटी होने से यात्रियों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर बसों में रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे हैं, जिससे हादसों का डर है।

कोहरे में फॉग लाइट जरूरी

रामपुर। अभी सर्दी व कोहरे की शुरुआत हुई है, आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा। घने कोहरे में सामान्य लाइट में चालक को आगे का रास्ता बहुत कम दिखाई देता है, जबकि फॉग लाइट से सामने वाले वाहन भी दूर से ही दिखाई पड़ जाता है। बसों में फॉग लाइट न होने से ज्यादा परेशानी लंबे रूटों पर जाने वाले ड्राइवर को होती है। फॉग लाइट कम बीम का उत्सर्जन करती है, सड़क की सतह पर नीचे की ओर पड़ती है, जो रोशनी को फैलाव से रोकती है।

दिसंबर व जनवरी में चलेगा अभियान

रामपुर। सड़क हादसों में कमी लाने में रिफ्लेक्टर टेप मददगार बनेगा। यातायात व परिवहन विभागों ने सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू की है। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी शुरू हो गया है। दुर्घटनाएं न हों, इसको लेकर वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। दिसंबर व जनवरी में ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रालियों समेत सभी व्यावसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर (आगे सफेद व पीछे दोनों तरफ पीला व लाल) लगाने का भी अभियान शुरू किया जा रहा है। यदि किसी कामर्शियल वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा हुआ मिलेगा तो दस हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई होगी। आगे सफेद एवं पीछे दोनों तरफ पीलेरंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोहरे में रिफ्लेक्टर टेप दुर्घटनाओं को कम करने में काफी कारगर साबित होता है।

स्ट्रीट लाइट बंद, हादसों की आशंका बढ़ी

रामपुर। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट बंद होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़।रहा है। स्ट्रीट लाइट बंद होने से हादसा होने की आशंका रहती है। हालांकि, कई बार ग्रामीण अधिकारियों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट चालू कराने और सफेद पट्टी दोबारा से खिंचवाने की मांग कर चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें