कोहरे संग 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली ठंडी हवा, ठंड में इजाफा
Rampur News - कोहरे के साथ ठंड की लहर ने तापमान को 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया। धूप निकलने पर कुछ राहत मिली, लेकिन गलन ने लोगों को परेशान किया। सर्दियों में स्किन देखभाल के लिए ऊनी कपड़े पहनने, गिलब्स और...
कोहरे के संग शीत लहर चलने के ठंड बढ़ गई। पारा लुढ़कर 15 डिग्री आ गया। जबकि 15 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से शीत लहर चली। दोपहर के समय जब धूम निकली तो ठंड से राहत मिली। चालू महीने के आज दिन सबसे ठंडा रहा। शीत लहर चलने से गलन बढ़ गई। रविवार की आधी रात के बाद हल्का कोहरा छाने लगा। दिन निकला तो हर तरफ कोहरा नजर आया। शीतलहर भी चल रही थी, जिससे पारा और लुढ़क गया। गलन बढ़ने से लोग परेशान रहे। हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही है। ऐसे मौसम में स्किन की सही देखभाल करनी चाहिए।
स्किन की ऐसे करें देखभाल
सर्दियों में चेहरे को ढककर रखना चाहिए
ठंडी और शुष्क हवा से बचें, ऊनी और सूती कपड़े पहनें
बाहर निकलने से पहले गिलब्स, स्कार्फ और टोपा पहनें
रोजाना ढाई लीटर से ज्यादा पानी पियें ।
हर्बल चाय का इस्तेमाल करें ।
खीरा और संतरे के ज्यादा सेवन करें ।
नेचुरल बैरियर बॉडी बटर का इस्तेमाल करें।
एंटीऑक्सीडेंट सीरम का इस्तेमाल करें।
18 नवंबर के मौसम पर एक नजर
अधिकतम पारा- 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम पारा- 15 डिग्री सेल्सियस
शीतलहर प्रतिघंटा- 15 किमी
आद्रता: 81 प्रतिशत
दृश्या- 3.5 किमी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।