पुलिस लाइन में तैयारी कर रहे सात परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास की
रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वामा सारथी रीडिंग रुम में महिला आरक्षी पारुल कटारिया और आरक्षी शिवम कुमार की देखरेख में सात परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें...
रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित वामा सारथी रीडिंग रुम में नियुक्त महिला आरक्षी पारुल कटारिया और आरक्षी शिवम कुमार के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे पुलिस कर्मियों के पुत्र,पुत्री,भाई और बहन के अलावा बाहर से आने वाले सात परीथार्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें अमरोहा जिले के मंडी धनौरा निवासी गौरव कुमार के भाई सौरभ कुमार, बागपत निवासी कोमल गिरी के भाई गौरव गिरि, पुलिस लाइन में तैनात रामपुर के अलीगंज बेनजीर निवासी प्लंबर विक्रम सिंह के भतीजे विनित दिवाकर,पारुल पुत्री अनुचर निवासी - ई-123 रिजर्व पुलिस लाइन, अनुरुद्ध कुमार पुत्र महावीर निवासी देवपुरा कानपुर नगर, संजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी रवन्ना बेनजीर और अनिकेत पुत्र प्रेमपाल निवासी अलीगंज बेनजीर शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।