Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरSeven Candidates Pass UP Police Recruitment Exam Under Supervision of Women Constables

पुलिस लाइन में तैयारी कर रहे सात परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास की

रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वामा सारथी रीडिंग रुम में महिला आरक्षी पारुल कटारिया और आरक्षी शिवम कुमार की देखरेख में सात परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 01:54 AM
share Share

रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित वामा सारथी रीडिंग रुम में नियुक्त महिला आरक्षी पारुल कटारिया और आरक्षी शिवम कुमार के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे पुलिस कर्मियों के पुत्र,पुत्री,भाई और बहन के अलावा बाहर से आने वाले सात परीथार्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें अमरोहा जिले के मंडी धनौरा निवासी गौरव कुमार के भाई सौरभ कुमार, बागपत निवासी कोमल गिरी के भाई गौरव गिरि, पुलिस लाइन में तैनात रामपुर के अलीगंज बेनजीर निवासी प्लंबर विक्रम सिंह के भतीजे विनित दिवाकर,पारुल पुत्री अनुचर निवासी - ई-123 रिजर्व पुलिस लाइन, अनुरुद्ध कुमार पुत्र महावीर निवासी देवपुरा कानपुर नगर, संजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी रवन्ना बेनजीर और अनिकेत पुत्र प्रेमपाल निवासी अलीगंज बेनजीर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें