जुमे की नमाज को लेकर रामपुर में भी रहा अलर्ट
संभल की जामा मस्जिद प्रकरण के बाद, रामपुर जिले में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया। पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई और अधिकारियों ने पल-पल की जानकारी ली। सभी थाना प्रभारियों को मस्जिदों पर चौकसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 01:21 AM
Share
संभल की जामा मस्जिद के मामले को लेकर रामपुर जिले में भी शुक्रवार को अलर्ट रहा। जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। इस दौरान अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे। संभल में जामा मस्जिद प्रकरण के बाद पहला शुक्रवार था। इसलिए रामपुर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जिलेभर में सतर्कता बढ़ाई। सभी थाना प्रभारियों को मस्जिदों पर चौकसी बरतने और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई और ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।