एसडीएम ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग में फिर पकड़े वाहन
स्वार एसडीएम यमुनाधर चौहान के नेतृत्व में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ को एक बार फिर से औचक अभियान चलाया गया। अभियान में बिना रायल्टी खनन से...
स्वार एसडीएम यमुनाधर चौहान के नेतृत्व में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ को एक बार फिर से औचक अभियान चलाया गया। अभियान में बिना रायल्टी खनन से लदे पांच ओवरलोड वाहनों को कब्जे में लेकर सीज की कार्रवाई की गई है। सीज वाहनों को चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में मानपुर-उत्तरी तिराहे पर बिजलीघर के नजदीक खड़ा कराया गया है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार की देर रात अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की फिर से धरपकड़ की गई। स्वार एसडीएम यमुनाधर चौहान ने राजस्व टीम के साथ खुशहालपुर मोड से घोसीपुरा-पट्टीकलां तक खनन लदे ओवरलोड वाहनों की घेराबंदी कर दी। देर रात में एसडीएम को टीम संग सड़क पर देखकर खनन धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। टीम को देखकर चालक वाहनों को जहां-तहां छोड़कर अंधेरे में जंगल के रास्ते फरार हो गए जबकि कुछ चालकों ने सूचना मिलने पर रुट डायवर्ट कर लिया।
टीम ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग में पांच वाहनों को कब्जे में ले लिया। एसडीएम ने मौके पर चौकी इंचार्ज आनंदवीर सिंह को बुलाकर बिना रायल्टी अवैध खनन लदे पांचों ओवरलोड वाहनों को सुपुर्दगी में दे दिया। चर्चा है कि अवैध खनन कराने में चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। चौकी पर तैनात एक सिपाही की खनन धंधेबाजों से साजबाज की चर्चा भी जोरों पर है। एसडीएम यमुनाधर चौहान ने कहा है कि जल्दी ही फिर औचक छापेमारी की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।