बकाएदारों पर शिकंजा, कई धरे, लाखों वसूले

सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया। टीम ने बैंक और परिवहन के बड़े बकाएदार दबोच लिए। जिनसे दो जाख से ऊपर की वसूली की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 15 March 2021 10:50 PM
share Share

सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया। टीम ने बैंक और परिवहन के बड़े बकाएदार दबोच लिए। जिनसे दो जाख से ऊपर की वसूली की गई। पैसा जमा न करने वाले बकाएदारों को जेल भेज दिया गया। सोमवार को टीम ने तहसीलदार महेंद्रबहादुर के नेतृत्व में अभियान चलाया।

तहसीलदार ने बताया कि टीम ने ेऊंचागांव निवासी विष्णुदत्त पर प्रथमा बैंक मधुकर का दो लाख सरसठ हजार, भंवरकी के पूर्व प्रधान जोगेंद्र पर पीएनबी ढकिया का तीन लाख तीन हजार, चकरपुर भूड़ के हनीफ खां पर बॉब शाहबाद का तीन लाख तैंतीस हजार, तालिकाबाद के नेकपाल पर पीएनबी शाहबाद का पांच लाख साठ हजार और रुस्तमपुर के भगवतकिशोर पर एलडीबी शाहबाद का तीन लाख तीन हजार की देनदारी थी। लेकिन ये जमा नहीं कर रहे थे। इनमें विष्णुदत्त ने इक्कीस हजार, जोगेंद्र ने बावन हजार और हनीफ ने बावन हजार जमा कर दिए। उधर, परिवहन के बकाएदारों से एक लाख पैंतीस हजार वसूले गए। टीम में अजय सागर, राजू शर्मा समेत कई कर्मचारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें