Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsScandal in Rampur Father Elopes with Son s Fianc e After Two Years of Relationship

बेटे की मंगेतर से पिता को प्यार, दोनों हुए फरार

Rampur News - रामपुर में एक पिता ने अपने बेटे की मंगेतर के साथ भागने का फैसला किया। बेटे का रिश्ता दो साल पहले तय हुआ था, लेकिन पिता ने बेटी के घर आना-जाना शुरू कर दिया। जब बेटे ने अपने पिता को संदिग्ध स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 12 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर में बेटे की ही मंगेतर को पिता अपना दिल दे बैठा। पिता ने दो वर्ष पहले अपने बेटे का रिश्ता धूमधाम के साथ तय किया था। रिश्ते के बाद से ही पिता ने रोजाना बेटे की ससुराल के चक्कर काटने शुरू कर दिए। शुक्रवार को पिता बेटे की मंगेतर के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गए तो हंगामा हो गया। कुछ देर के बाद पिता बेटे की मंगेतर को लेकर रफूचक्कर हो गए। परिजन जब तक कुछ समझते दोनो घर से फरार हो चुके थे। बेटे की मंगेतर से पिता के प्यार का मामला विकासखंड सैदनगर क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवती का रिश्ता चमरोआ क्षेत्र के युवक के साथ दो वर्ष पहले हुआ था। युवक के पिता ने बड़ी धूमधाम के साथ अपने बेटे का रिश्ता चढ़ाया। रिश्ते के बाद से ही युवक का पिता उसकी ससुराल आता रहता था। युवक और उसके घर बालो ने पिता का रोजाना ससुराल जाने का विरोध भी किया लेकिन पिता नहीं माना। बताते है इस दौरान बेटे की मंगेतर से पिता को प्यार हो गया। पिता ने कई कई दिन बेटे की ससुराल में रुकना शुरू कर दिया। एक माह पहले बेटा अपनी मां के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और अपने पिता को जबरदस्ती घर ले गया। बेटे ने पिता को घर के अंदर बंद कर अपनी मां को उनकी निगरानी पर लगा दिया। बताते है तीन दिन पहले मौका पाकर पिता घर से फरार होकर बेटे की ससुराल पहुंच गया और किसी को भी कुछ बताने से इंकार कर दिया। रात में करीब 12 बजे पिता को बेटे की मंगेतर के साथ संदिग्ध हालत में देखा तो हंगामा हो गया। परिजनों ने फोन कर समधी की हरकत उसके परिजनों को बताई सनसनी फैल गई। करीब एक घंटे के बाद युवक अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच गया। लेकिन तबतक पिता बेटे की मंगेतर के साथ फरार हो चुका था। परिजनों ने दोनों को आसपास तलाश किया लेकिन उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। बेटे की मंगेतर के साथ पिता का गायब होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें