Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur Newssardee mein raahageeron ko veer khaalasa seva samiti ne pilaaya garm doodh 61 5000 Veer Khalsa Seva Samiti fed hot milk to passers in winter

सर्दी में राहगीरों को वीर खालसा सेवा समिति ने पिलाया गर्म दूध

Rampur News - कड़ाके की सर्दी में राहगीरों को वीर गर्म दूध पिलाकर सेवा की गई। राहगीरों ने गर्म दूध पीकर गर्मी का एहसास किया। रविवार को वीर खालसा सेवा समिति ने शिविर लगाकर राहगीरों को गर्म दूध पिलाया। समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2019 11:44 PM
share Share
Follow Us on

कड़ाके की सर्दी में राहगीरों को वीर गर्म दूध पिलाकर सेवा की गई। राहगीरों ने गर्म दूध पीकर गर्मी का एहसास किया।

रविवार को वीर खालसा सेवा समिति ने शिविर लगाकर राहगीरों को गर्म दूध पिलाया। समिति जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।

हम सबको मिलकर पुण्य के कार्य करते रहना चाहिए। समिति समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है। आगे भी सेवा कार्य जारी रहेंगे। समिति की ओर से कई स्थानों पर अलाव भी जलाए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, फैसल लाला, अब्दुल कलाम ने भी राहगीरों को दूध पिलाया व इस कार्य की सराहना की। चेयरमैन निर्मल सिंह, सेवा सिंह, मंजीत सिंह,आदेश शर्मा, सुरजीत जुब्बल, परमजीत सिंह, गुलशन अरोड़ा मनमीत सिंह, भवनीत सिंह, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें