Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSamajwadi Party Leader Azam Khan Withdraws Bail Plea Amid Fraud Charges

आजम ने वापस ली अर्जी, अब्दुल्ला की जमानत पर बहस पूरी

Rampur News - सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खां ने जमानत अर्जी वापस ले ली है। हरदोई जेल में उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की जमानत अर्जी पर बहस पूरी हो गई है। कोर्ट जल्द ही फैसला सुनाएगी। आरोप है कि दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 17 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
आजम ने वापस ली अर्जी, अब्दुल्ला की जमानत पर बहस पूरी

धोखाधड़ी में सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खां ने जमानत अर्जी वापस ले ली है। वहीं हरदोई जेल में बंद उनके बेटे एवं पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की जमानत अर्जी पर सोमवार को बहस पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। मालूम हो कि कुछ माह पहले शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप में घिरे सपा नेता आजम खां व अब्दुल्ला आजम को रामपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद यह मामला शासन तक पहुंचा था। शासन ने इस मामले की दोबारा विवेचना के आदेश दिए थे। एसपी ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। नवाब सिंह इस वक्त शहर कोतवाल हैं। मामले में पिता-पुत्र को कोर्ट में आरोपी बनाया जा चुका है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि आजम खां ने अपनी अर्जी वापस ली है। वहीं, अब्दुल्ला की जमानत अर्जी पर बहस पूरी हो गई है। कोर्ट जल्द फैसला सुना सकती है।

पासपोर्ट प्रकरण में 24 को होगी सुनवाई

एमपी-एमएलए कोर्ट में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट प्रकरण में सुनवाई के लिए तारीख लगी है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में अब 24 फरवरी को सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें