Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSahara Cricket Club Wins Match Against HR Royal by 19 Runs

सहारा की टीम ने 19 रनों से जीता मैच

Rampur News - एच आर रॉयल और सहारा क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में सहारा की टीम ने 19 रनों से जीत हासिल की। सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। एच आर रॉयल ने 79 रन बनाकर मैच समाप्त किया। मैन ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on

एच आर रॉयल और सहारा क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में सहारा की टीम ने उन्नीस रनों से मैच जीत लिया है। नगर पालिका के मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहें क्रिकेट मैच में शुक्रवार को एच आर रॉयल और सहारा क्रिकेट क्लब की टीम के बीच खेला गया। खेल के दौरान सहारा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, सहारा की टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित सोलह ओवर में 109 रन बनाकर टारगेट दिया। जिसमें सहारा के बल्लेबाज वसीम ने 34 रन, फिरासत ने 18 सफहद ने 14 रन का सहयोग दिया। वहीं एच आर रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मुन्ना, अदनान, बशर ने दो दो विकेट लिए, वही 109 रनों का पीछा करने उतरी एच आर रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम के बल्लेबाज 16 ओवर में मात्र 79 रन ही बना सकें। एच आर रॉयल के बल्लेबाज नाजिम ने ग्यारह रन, सज्जाद 31 कैफ ने बारह रनों का सहयोग दिया। वहीं सहारा के बॉलर आयाजुल को दो विकेट अन्ना और मुनीर नाजिम को एक एक विकेट मिला। इस तरह से सहारा की टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विरासत को चुना गया। कमेंट्री अब्दुल रज्जाक और सिहाब ने की एम्पायर कफील व शहजाद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें