दढ़ियाल में पथ संचलन पर हुई पुष्पवर्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड इकाई टांडा ने विजयदशमी पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ग्राम पीपली नायक से शुरू होकर जनता महाविद्यालय महमदपुर में संपन्न हुआ। योगेंद्र ने स्वयंसेवकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 Oct 2024 01:29 AM
share Share

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड इकाई टांडा ने विजयदशमी के अवसर पर पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम खंड के ग्राम पीपली नायक से मझरा महमदपुर और सरकथल गांव होते हुए जनता महाविद्यालय महमदपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन योगेंद्र ने किया। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर समाज एवं राष्ट्र व संस्कृति के संवर्धन का विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में खंड संघ चालक इन्द्रेश कुमार, विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख रामपाल, नरेंद्र, राकेश, राधेश्याम कांबोज, रोहतास, नवल, प्रताप, निलेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें