Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRobbery in Hamirpur Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs

कूमल लगाकर नकदी सहित लाखो रुपये का सोने चांदी का सामान चोरी

Rampur News - गांव हमीरपुर में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। राजेश के घर से चोरों ने 65 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के सामान चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। इसी तरह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 9 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
कूमल लगाकर नकदी सहित लाखो रुपये का सोने चांदी का सामान चोरी

पिक,,,,,02 घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान दिखाता ग्रह स्वामी 03, चोरों द्वारा लगाया गया कूमल को दिखाता ग्रह स्वामी टांडा, सैदनगर। संवाददाता गांव हमीरपुर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए कूमल लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पैसठ हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये का सोने चांदी का सामान चुराकर ले जाने में सफल रहें है। पीड़ित की और से कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी राजेश रोजाना की तरह बुधवार, गुरुवार की रात अपने परिवार के साथ सो रहा था। जब वह सुबह उठा तो देखा कि घर में चोरों ने कूमल लगाया है।

यह सब देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि आलमारी खुली हुई है। समान बिखरा हुआ है आलमारी को चैक किया तो आलमारी से दो जोड़ी सोने के कुंडल, दो सोने के हार, एक सोने का टीका, एक कंठी, दो जोड़ी चूड़ी, तिवजिया, चांदी की हंसली, तगड़ी, कूल्हा सहित अन्य सोने चांदी का सामान गायब था जो चोर चुरा ले गए है इसके अलावा आलमारी में रखें पैसठ हजार रुपये की नकदी भी ले गए है। चोर आलमारी में रखें समान को तीतर बितर कर गए। राजेश ने बताया कि लाखों रुपये का सोने, चांदी का सामान, पैसठ हजार रुपये की नकदी, जो अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। इतना ही नहीं पैसठ हजार रुपये की नकदी सहित अन्य लाखों रुपये का सामान चुराकर ले गए है। राजेश की और से अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा गांव के ही नजाकत के घर भी चोरों द्वारा चोरी की गई है यहां से भी नकदी और सोने चांदी का सामान चोरी चला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें