Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRising Heat in District Hospital Leads to Surge in Patients with Fever and Stomach Pain

पैथोलाजी लैब के बाहर पंखे नहीं, गर्मी में खड़े रहते हैं मरीज

Rampur News - गर्मी बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में बुखार और पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को ओपीडी में 1219 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से अधिकतर सामान्य बीमारियों से पीड़ित थे। जांच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 10 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
पैथोलाजी लैब के बाहर पंखे नहीं, गर्मी में खड़े रहते हैं मरीज

गर्मी के तेवर बढ़ते ही लोगों में तरह-तरह की बीमारियां पनपने लगी हैं। जिसमें इन दिनों लोगों को बुखार के साथ ही पेट दर्द भी परेशान करने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की अधिक संख्या बढ़ने से पैथोलाजी लैब पर जांच का दबाव भी पहले से बढ़ गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को 1219 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इनमें बुखार, खांसी, पेट दर्द, उल्टी, दस्त और आंखों से जुड़ी समस्याओं के मरीज अधिक थे। डाक्टरों ने सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की खून की जांच कराई। पैथोलाजी लैब में 90 से अधिक लोगों ने खून की जांच के लिए सैंपल दिया।

इसी प्रकार से हर रोज ओपीडी में भीड़ उमड़ती है। जिस पर पैथोलाजी लैब में जांच का दबाव पहले से बढ़ गया है। पैथोलाजी लैब में जांच कराने के लिए मरीजों को दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ता है और रिपोर्ट भी अगले दिन मिल रही है। इस वजह से मरीज काफी परेशान हैं। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की पैथोलाजी लैब के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ता है। लैब के बाहर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही गर्मी को देखते हुए लैब के बाहर पंखे लगवाए हैं। मरीज गर्मी में यहां लाइन में खड़े रहते हैं। इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा का कहना है कि पैथोलाजी लैब के बाहर जल्द ही पंखे की व्यवस्था करवा दी जाएगी। गर्मी से करें बचाव, दूषित खानपान से बचें डाक्टरों ने बताया कि अब तापमान पहले से अधिक हो रहा है, इसीलिए इस भीषण गर्मी में बचाव की जरूरत है। अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें और दूषित खानपान का सेवन न करें। बाजार की तली भुनी और कटे हुए फलों का सेवन बंद करें। ताजा फल धोकर खाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें