Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRising Cyber Crime 1850 Victims and 8 Crore Fraud in Ramapur

पुलिस ने बंद कराए 990 साइबर अपराधियों मोबाइन नंबर

Rampur News - तकनीकी युग में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, जिसमें 1850 लोगों से 8 करोड़ की ठगी की शिकायतें आई हैं। साइबर थाना पुलिस ने 990 हैकर नंबर बंद किए हैं और 1650 लोगों के एक करोड़ से अधिक रुपये वापस कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on

तकनीकी के इस दौर और भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑनलाइन कामकाज जितना सुखद है, उतना ही जोखिम भरा भी। इस जोखिम की मुख्य वजह बने हैं साइबर हैकर। जो नए तरीके इजाद कर हमारी रकम को बिना किसी शोर के ठग ले जाते हैं। बिना किसी शोरशराबे के इस अपराध के बाद हर पीड़ित अपने सपनों पर पानी फिरता देखता रह जाता है। जिले में एक वर्ष के अंदर 1850 लोगों से आठ करोड़ की ठगी की शिकायत सामने आ चुकी है। इसी से संबंधित जिले में अब तक 24 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिले के थानों में आने वाली शिकायतें से भी लाखों की ठगी की जा चुकी है। लेकिन,इन साइबर हैंकरों से बचान के लिए साइबर थाना पुलिस भी जुटी हुई है।साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल 990 मोबाइल नंबरों को बंद कराया है। वहीं, 1650 लोगों के एक करोड़ से अधिक रूपए वापस कराने के लिए 101 बैंक के खाते भी होल्ड किए है।

साइबर अपराध से ऐसे बचें-

-डिजिटल अरेस्ट हैकर पुलिस अधिकारी बनकर कॉल कर डराकर रकम ऐंठते हैं, भरोसा न करें

-शेयर निवेश शेयर में ऑनलाइन निवेश व मुनाफे का ऑफर देकर ठगी करते हैं, इससे दूर रहे।

-फेसबुक क्लोनिंग हर दिन अपने फेसबुक दोस्तों से जांचें कि कोई क्लोन तो नहीं।

-किसी भी कीमत पर फिशिंग संदेशों से कोई समझौता नहीं

-ओएलएक्स फ्राड किसी भी लालय में आकर एडवांस भुगतान किसी कीमत पर नहीं

-ऑफर्स से सावधान शेयर निवेश सहित सोशल साइट या मोबाइल पर आने वाले ऑफर्स से बचें

-ऑनलाइन लोन कभी किसी भी मजबूरी में किसी ऑनलाइन लोन ऑफर से दूर रहें

- मिस्ड कॉल 92, 09 या 344 से शुरू होने वाले कॉल

ठगी होने से ऐसे करें बचाव-

-बैंक की ओर से खाते को लेकर कभी कोई डिटेल नहीं मांगी जाती है।

-एटीएम पिन का पासवर्ड, ओटीपी समेत अन्य जानकारी भी किसी से शेयर न करें

-इंटरनेट पर किसी भी संदिग्ध लगने वाले लिंक को क्लिक न करें

-ऑनलाइन बुकिंग के दौरान प्रचलित मोबाइल एप का ही प्रयोग करें

-एटीएम केबिन में कार्ड प्रयोग करते समय सतर्क रहें और मदद न लें

-एटीएम में स्कैनर लगाकर शातिर लोगों की डिटेल चुरा लेते हैं

-मोबाइल पर किसी तरह की लाटरी व पुरस्कार के लालच में न पड़े

-अपने सोशल एकाउंट व बैंक एकाउंट पर पासवर्ड बदलते रहें

ये भी ठगी के तरीके

रामपुर। ऑनलाइन शादी के नाम पर ठगी, ऑनलाइन बिल जमा करने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी, ऑनलाइन फार्म भरने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन ऑफर/लालच देकर ठगी, ऑनलाइन ऋण देने के नाम पर ठगी, डिजिटल अरेस्ट व शेयर में निवेश आदि के अनगिनत तरीके है।

पहले आओ पहले पाओ की योजना रहती है लागू

रामपुर। संवाददाता

रकम अगर होल्ड हुई है तो उसमें जिला पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय से बैंक को रकम वापसी का आदेश प्राप्त करना होता है। अब यहां समस्या पैदा होती है। उदाहरण के तौर पर बैंक ने किसी खाते को ठगी की चार घटनाओं से जुड़ा पाने पर करीब चार करोड़ की ठगी में फ्रीज किया है। चूंकि हैकर ठगी की रकम एक साथ एक खाते में नहीं लेते, अलग अलग खातों में लते हैं। अब उन चारों लोगों संग हुई ठगी की रकम चार करोड़ से अधिक है। इसलिए जिसके पक्ष में पहले अदालत का आदेश हो जाएगा, उसे रकम उस फ्रीज खाते से मिल जाएगी। बाकी देखते रह जाएंगे। अब उस खाते में तो रकम हैकर वापस डालने से रहा। यही वजह है कि साइबर थाने के मुकदमों में अभी तक एक करोड़ से अधिक रुपए को वापस कराने में कवायद जारी है।

- साइबर अपराध में शामिल नंबरों को बंद कराया जाता है। साइबर थाना पुलिस लोगों को बचाने के लिए लगातार जागरूक भी करती है। साथ ही काफी संख्या में रूपए वापस भी कराए जा चुके है।

- आशाराम,साइबर थाना प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें