Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRevolutionary Nano Fertilizers 50 Kg DAP and 45 Kg Urea Now in Bottles

अब नैनो यूरिया की तरह डीएपी भी मिलेगी बोतल में

Rampur News - तकनीकी के चलते 50 किलो डीएपी और 45 किलो यूरिया अब बोतलों में उपलब्ध हैं। नैनो डीएपी की कीमत 625 रुपये और नैनो यूरिया की 225 रुपये है। सरकार पीएम प्रणाम योजना के तहत उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 17 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
अब नैनो यूरिया की तरह डीएपी भी मिलेगी बोतल में

तकनीकी का ही कमाल है कि एक बैग में आने वाली 50 किलो डीएपी अब एक बोतल में सिमट गई है। कुछ ऐसा ही 45 किलो के यूरिया बैग के साथ हुआ है। अब फसलों को बढ़ावा देने वाले यह दोनों रासायनिक उर्वरक नैनो बनकर बोतल में आ गए हैं। जिले के बिक्री केंद्रों पर यूरिया-डीएपी की बोतल उपलब्ध हुई हैं। नैनो डीएपी की एक बोतल 625 और नैनो यूरिया की एक बोतल 225 रुपये में किसानों को मिल रही है। केंद्र सरकार पीएम प्रणाम योजना के सहारे खेती से उर्वरकों के अंधाधुंध इस्तेमाल को धीरे-धीरे कम करने को जुटी है। नैनो यूरिया-डीएपी इसी पहल से जुड़ा प्रयास है। अगले तीन साल में सरकार इस योजना के माध्यम से यूरिया और डीएपी उर्वरकों के संतुलित उपयोग को पूरी तरह से खेती में उतारना चाहती है। इन दोनों उर्वरकों के पोषक तत्वों को अन्य उर्वरक के माध्यम से पूर्ति करने की नैनो पहल भी है। नैनो डीएपी-यूरिया से मृदा और पर्यावरण की गुणवत्ता बनी रहने की बात भी कही जा रही है। जिला कृषि अधिकारी डा. कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि नैनो यूरिया-डीएपी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। किसान अपनी जोत भूमि के अनुसार दोनों उर्वरकों की खरीद करें। बेकार में भंडारण न करें और फसलों में संस्तुत उर्वरकों का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से खरीद करने के बाद दुकानदार से रसीद प्राप्त करें। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा उर्वरक तय मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचता है, या उर्वरक के साथ किसी अन्य गैर प्रचलित उत्पाद को खरीदने को बाध्य करता है। तो इसकी सूचना तत्काल सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया की बोतल 500 मिलीलीटर में है जिसकी बाजार में कीमत 225 रुपये है। नैनो डीएपी की बोतल 300 मिलीलीटर में है, कीमत 625 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें