Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRevenue Team Marks Land After BJP Leader s Complaint in Tanda

भूमि खाली कराने को नोटिस की प्रक्रिया शुरू

Rampur News - टांडा में भाजपा नेता रोहित सैनी की शिकायत पर राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश की और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने बताया कि अब सरकारी भूमि पर कब्जा मुक्त कराने के लिए नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 18 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
भूमि खाली कराने को नोटिस की प्रक्रिया शुरू

टांडा। भाजपा नेता की शिकायत पर सोमवार को राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश कराने के बाद भूमि चिह्निकरण करते हुए इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने बताया कि भूमि खली कराने के लिए धारा 67 के तहत नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि मदरसा और एक मिल द्वारा रास्ते की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया। उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी। इस शिकायत के बाद गठित टीम में तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, नायब तहसीलदार अमित कुमार, ईओ नगर पालिका पुनीत कुमार ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई थी। रास्ते की भूमि पर निशान भी लगाए थे और प्लाटिंग के आंशिक भाग को जेसीबी से कब्जा मुक्त कराया था। तहसीलदार शिव कुमार ने बताया भूमि की पैमाइश कराकर चिह्नित कर निशान लगवा दिए हैं। अब संबंधित को धारा 67 के तहत नोटिस दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें