खौद में हुई पैमाइश, तीन घरों पर लाल निशान
Rampur News - गुरुवार को राजस्व टीम ने चकरोड की पैमाइश की, जिसमें कई घर अवैध पाए गए। तीन अवैध घरों पर लाल निशान लगा दिए गए और तीन दिन के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया। पुलिस और स्थानीय प्रधानों की मौजूदगी में यह...

राजस्व टीम ने गुरुवार को चकरोड की पैमाइश की तो कई घर अवैध पाए गए। रास्ते में बने अवैध घरों पर टीम ने निशाना लगाकर तीन दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए हैं। खौद और हकीमगंज के जंगल में गुरुवार को राजस्व टीम ने चकरोड की पैमाइश की। पैमाइश के दौरान तीन घर रास्ते की जद में आए तो हड़का मच गया। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने अवैध घरों के हिस्सों पर लाल निशान लगा दिए। इस दौरान घरों वालों को हिदायत दी गई की तीन दिन के अंदर स्वयं इसे तोड़ लें वरना कार्यवाही होगी। पेमा इसके दौरान राजस्व टीम के अलावा अजीमनगर पुलिस के साथ ग्राम प्रधान बहादुरगंज बबलू प्रधान, प्रधान पप्पू राजा, प्रधान राशिद हाजी के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।