Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRevenue Administration Frees River and Pond Land from Illegal Occupation in Bilaspur

एसडीएम ने राजस्व भूमि को करवाया कब्जा मुक्त

Rampur News - बिलासपुर में राजस्व प्रशासन ने अभियान चलाकर नदी और तालाब की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अनुराग सिंह ने राजस्व कर्मियों के साथ गांव का दौरा किया। अतिक्रमण के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 4 March 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने राजस्व भूमि को करवाया कब्जा मुक्त

बिलासपुर। राजस्व प्रशासन ने अभियान चलाकर बुलडोजर से नदी और तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। साथ ही सरकारी भूमि पर दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। गांव पंजाबनगर के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत करवाया कि कुछ व्यक्तियों ने नदी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। एसडीएम अनुराग सिंह मंगलवार को राजस्व कर्मियों के साथ गांव पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 154 रकबा 1.639 जो राजस्व अभिलेखों में नदी के रूप में दर्ज कागजात है। जबकि गाटा संख्या 152 रकबा 0.085हे. जो राजस्व अभिलेखों में नवीन परदी के रूप में दर्ज है। जिस पर अतिक्रमण पर गेहूं की फसल बोई गई, जिसे राजस्व टीम के द्वारा हटवाया गया। गांव टेहरी ख्वाजा के राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 154 रकबा 0.089 हे. जो कि तालाब के रूप में दर्ज कागजात है। मौके पर कृषि कार्य किए जाने के कारण टीम के द्वारा कब्जा हटाते हुए करते हुए तालाब खुदवाया गया। मौके पर राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र भटनागर, लेखपाल बब्लू गंगवार, शुभम भारद्वाज आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें