Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRevamping 18 Public Toilets in Nagar Palika for Improved Hygiene and Accessibility

शहर के 18 शौचालयों का होगा कायाकल्प

Rampur News - नगर पालिका ने 18 सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प करने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया है। इस कार्य पर लगभग आठ लाख रुपये खर्च होंगे। शौचालयों में पानी, सीटें, टोटी, रंगाई-पुताई और मरम्मत की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 22 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
शहर के 18 शौचालयों का होगा कायाकल्प

नगर पालिका के दायरे में बने 18 सार्वजनिक शौचालयों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। पालिका ने एक निजी कंपनी को इस कार्य का ठेका दिया है। 18 शौचालयों का कायाकल्प आठ लाख रुपये से कराया जा रहा है। जिससे कि राहगीरों को सुविधाएं लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। शहर में रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, पहाड़ी गेट, नवीन मंडी, बाजार नसरुल्लाह खां, फूलों वाली बगिया, पायल होटल, आंबेडकर पार्क, जच्चा-बच्चा केंद्र, नगर पालिका समेत 18 स्थानों पर शौचालय बने हुए हैं। इन शौचालयों में किसी में पानी,सीटे,टोटी,पानी की टंकी और दीवारों की मरम्मत,रंगाई पुताई, टाइल्स टूटी फूटी पड़ी हैं। इस कारण राहगीर,इन शौचालयो का इस्तेंमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसमें कई शौचालय तो ऐसे है,जिसमें लंबे समय से ताले पड़े हुए है। मालूम हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की भी जनपद के सभी निकायों की रैकिंग भी जारी होने वाली है। वर्ष 2023 की रैकिंग में रामपुर नगर पालिका प्रदेश में 60वीं और देश में 291वीं रैंक आई थी। इसी को लेकर नगर पालिका के 18 शौचालयों का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी डॉ.अविनाश कुमार ने बताया कि शहर में 18 शौचालयों की जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगभग आठ लाख रुपये की अनुमानित राशि की मंजूरी मिल गई है। जिसमें से तीन लाख रुपए पालिका को मिल चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें