98 लाख की लागत से ऐतिहासिक मंदिर का होगा जीर्णोद्धार : राज्यमंत्री
Rampur News - रविवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गांव चंदेन के ऐतिहासिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। 98 लाख रुपये की लागत से मंदिर की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने वाले...

रविवार को राज्यमंत्री ने तहसील के गांव चंदेन स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 98 लाख की लागत से मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य किया जाएगा। क्षेत्रीय शिवभक्तों की मांग पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गांव चंदेन स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के लिए शासन से 98 लाख रूपये का बजट जारी करवाया है। इन रुपयों से मंदिर परिसर की खूबसूरती के साथ-साथ समूचा जीर्णोद्धार किया जाएगा। ताकि यहां बड़ी तादाद में आने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसी बीच रविवार की दोपहर मंदिर पहुंचे राज्यमंत्री ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जलाभिषेक कर मंदिर परिसर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि चदेंन स्थित शिव मंदिर पर सावन माह के अलावा भी हर दिन भोले के भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी वजह से यह मंदिर क्षेत्र में आस्था का प्रतीक है। पूर्व में मंदिर जाने वाले सभी मार्ग जर्जर अवस्था में थे। जिन पर गुजरने में शिवभक्तों को काफी परेशानी उठानी पढ़ती थी। लेकिन, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो मंदिर जाने वाली सभी सड़कों को पक्का कर दिया गया। पक्का करने के साथ-साथ प्रमुख मार्गों को सात मीटर में चौड़ा भी किया गया। ताकि किसी भी भक्त को आवाजाही में परेशानी न हो। अब उन्होंने मुख्यमंत्री से मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 98 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करवाई है। ताकि इन रुपयों से मंदिर परिसर की खूबसूरती में चार चांद लगाए जाएं। कहा कि मंदिर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द यहां बाबा भोलेनाथ का मंदिर नजर आएगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, तहसीलदार निश्चय कुमार सिंह, बीडीओ राजेश कुमार, चेतन पारुथी, पारुल अग्रवाल, योगेश झाम, लक्की ढिल्लों विक्रमजीत सिंह रंधावा, दिलीप सिंह, डा. रोशन लाल,जसविंदर पाल सिंह, हरनेक सिंह, जोगपाल सिंह सहित आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।