Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरResponse summoned from Excise Officer in liquor seizure case

शराब बरामदगी मामले में आबकारी अफसर से जवाब तलब

मिलक क्षेत्र में लाखों की शराब बरामदगी के मामले में जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद मंडलायुक्त ने उन पर शिकंजा कस दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 7 April 2021 10:10 PM
share Share

मिलक क्षेत्र में लाखों की शराब बरामदगी के मामले में जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद मंडलायुक्त ने उन पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने डीएम से इस मामले में आबकारी अधिकारी से जवाब तलब करने और जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।

पुलिस ने दो दिन पहले मिलक क्षेत्र में करीब 32 लाख रुपये की शराब बरामद की थी,जिसमें एक शराब माफिया भी गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही सेना का सेनायक भी पुलिस के शिकंजे में आया था। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के अफसरों की भूमिका अभी तक संदिग्ध मानी जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालो के बीच मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा है। उन्होंने डीएम को इस मामले में तत्काल जांच कराकर उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरी आख्या उनको भेजने के आदेश दिए हैं।

-------------------------

शराब बरामदगी के मामले में आबकारी अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में होने की बात सामने आई है,जिस पर इस मामले में डीएम से जिला आबकारी अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने और पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है।

आन्जनेय कुमार सिंह

मंडलायुक्त मुरादाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें