शराब बरामदगी मामले में आबकारी अफसर से जवाब तलब
मिलक क्षेत्र में लाखों की शराब बरामदगी के मामले में जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद मंडलायुक्त ने उन पर शिकंजा कस दिया है।...
मिलक क्षेत्र में लाखों की शराब बरामदगी के मामले में जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद मंडलायुक्त ने उन पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने डीएम से इस मामले में आबकारी अधिकारी से जवाब तलब करने और जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।
पुलिस ने दो दिन पहले मिलक क्षेत्र में करीब 32 लाख रुपये की शराब बरामद की थी,जिसमें एक शराब माफिया भी गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही सेना का सेनायक भी पुलिस के शिकंजे में आया था। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के अफसरों की भूमिका अभी तक संदिग्ध मानी जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालो के बीच मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा है। उन्होंने डीएम को इस मामले में तत्काल जांच कराकर उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरी आख्या उनको भेजने के आदेश दिए हैं।
-------------------------
शराब बरामदगी के मामले में आबकारी अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में होने की बात सामने आई है,जिस पर इस मामले में डीएम से जिला आबकारी अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने और पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है।
आन्जनेय कुमार सिंह
मंडलायुक्त मुरादाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।