केमरी में राजस्व भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की मांग
Rampur News - केमरी कस्बे के निवासियों ने राजस्व भूमियों से अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। समाजसेवी रिहान अली के नेतृत्व में मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि भूमाफियाओं ने राजस्व...
केमरी कस्बा के बाशिंदों ने कस्बा में राजस्व भूमियों को कब्जा मुक्त करवाए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कस्बा में नहरों पर राजस्व भूमियों पर अवैध कब्जे के साथ उनपर अवैध निर्माण का भी आरोप लगाया है। कस्बा निवासी समाजसेवी रिहान अली के नेतृत्व में लोगों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि केमरी कस्बा में कई स्थानों पर राजस्व भूमियां मौजूद हैं। लेकिन अब उन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जे कर लिए हैं। सिंचाई विभाग की जमीनों तक अवैध कब्जे हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन मौन हैं और इन भूमियों को कब्जा मुक्त करवाने के लिए तैयार नही है। बताया कि अब राजस्व की कुछ भूमियों पर अवैध प्लाटिंग भी शुरू कर दी गई है। भोले भाले लोगों को कम दामों का लालच देकर उन्हें राजस्व भूमियां बेचीं जा रहीं हैं। इससे अंजान लोग उन भूमियों को खरीददारी भी कर रहें हैं। लिहाजा प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राजस्व भूमियों पर प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करे और उनसे कस्बा की समस्त राजस्व भूमियों को कब्जा मुक्त करवाए। आरोप लगाया कि नहर विभाग के कुछ कर्मचारी षड्यंत में शामिल हैं तथा उनकी भी विभागीय जांच करवाई जाए। शिकायत करने वालों में रोहित कुमार, सर्वेश सिंह, रिजवान अली सहित आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।