Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRepair Work on Ramganga Bridge Continues Heavy Traffic Disruptions in Shahabad

पुल मरम्मत : कंपन के चलते बाइक और छोटे वाहन भी रोके गए

Rampur News - शाहबाद में रामगंगा पुल की मरम्मत का काम तीसरे दिन भी जारी रहा। भारी वाहनों की नो-एंट्री के कारण छोटे वाहन और बाइक भी रोके गए। पुल में कंपन की वजह से 45 मिनट तक पुल को खाली कराया गया, जिससे जाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 14 Feb 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
पुल मरम्मत : कंपन के चलते बाइक और छोटे वाहन भी रोके गए

शाहबाद। रामगंगा पुल की मरम्मत शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। बेयरिंग में ग्रीसिंग के दौरान भारी वाहनों की नो-एंट्री तो रही ही, कुछ समय के लिए छोटे वाहन यहां तक कि बाइकों को भी रोकना पड़ा। पुल में कंपन पैदा होने से जैक हिलने की वजह से करीब 45 मिनट तक पुल पूरा खाली करा दिया गया। इससे जाम की स्थिति पैदा हुई, हालांकि पुलिस ने इधर-उधर वाहन डायवर्ट कर यातायात बखूबी संभाल लिया। शाहबाद में रामगंगा पुल के बेयरिंग की रिपेयरिंग की काम चल रहा है। 19 पिलर में लगे 76 बेयरिंग की ग्रीसिंग होनी है। इस कारण सुबह नौ से अपराह्न एक बजे, चार घंटे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है। लिहाजा, इस अवधि में नगर में रामपुर चौराहा और पुल के दूसरे छोर पर पुलिस लगाकर भारी वाहन रोके जा रहे हैं। पुल से पहले भी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगी है। हालांकि बीच-बीच में जैक बदलने से रुक रही मरम्मत के दौरान वाहनों को गुजार दिया जा रहा है, जिससे राहत मिल रही है। जैसे-जैसे मरम्मत का काम पुल के सेंटर की ओर बढ़ रहा है, उतना ही कंपन अधिक हो रहा है। शुक्रवार को चौथे पिलर से काम शुरू किया गया। कंपन होने से बाइक तक रोक दी गईं, इससे जाम पैदा हो गया।

वाहन रुके देख चेकिंग समझे बाइक सवार, पीछे लौटे:

शाहबाद। वाहन रुका देखकर बाइक सवार इसे चेकिंग समझ बैठे। कई बार ऐसा हुआ कि बाइक सवार चेकिंग से घबराकर पीछे की ओर लौट गए। जब एक बाइक सवार वापस हुआ तो उसे देख अन्य ने भी बाइक मोड़ ली। इसके बाद खुद ट्रैफिक पुलिस को उन्हें समझाना पड़ा।

शॉर्ट कट मारकर पहुंचे हैवी वाहन पुल से पहले रोके

शाहबाद। कई हैवी वाहनों को नगर में रामपुर चौराहे पर रोक दिया गया तो वे शॉर्टकट के चक्कर में पुराना रामपुर पर चल दिए। कच्चे रास्ते से होकर वे पुल के पास तो पहुंच गए, लेकिन वहां पहले से तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक दिया। शॉर्टकट मारना भी काम नहीं आया।

शुक्रवार को एक ही पिलर के चार बेयरिंग की मरम्मत हो सकी। टाइमिंग कंडीशन पर डिपेंड कर रही है कि कंडीशन कैसी है। कुछ बेयरिंग में ज्यादा समय लग रहा है। चार पिलर अभी तक ग्रीस हो सके हैं।

- सुनील यादव, जेई पीडब्ल्यूडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें