कल से पनवडिया पुल पर डाली जाएगी नई सड़क, वनवे रहेगा ट्रैफिक
Rampur News - पनवड़िया फ्लाईओवर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चल रहा मरम्मत का कार्य सोमवार को भी जारी रहा। बुधवार से नई सड़क डालने का कार्य शुरू होगा, जिसके कारण पूरा दिन यातायात वन-वे रहेगा। पिछले...
पनवड़िया फ्लाईओवर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से चल रहा मरम्मत का कार्य सोमवार को भी जारी रहा। अब इस पुल पर बुधवार यानि कल से नई सड़क डालने का कार्य किया जाएगा। जिस कारण पूरा दिन यातायात वन-वे रहेगा। करीब छह साल पहले बना पनवड़िया फ्लाईओवर गड्डो में तबदील हो गया था। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत और परेशानी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने इस पर मरम्त का कार्य शुरू किया। करीब एक सप्ताह तक चले पुरानी सड़क और मलवे को हटाने के कार्य के बाद अब बुधवार से नई सड़क डालने का कार्य किया जाएगा। एनएचआई कर्मी देवआशिष ने बताया कि बुधवार को नई सड़क डालने का कार्य किया जाएगा। जिस कारण ट्रैफिक वन-वे रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।