पानीपत की रणभूमि से सीधे जुड़ेगा रामपुर,जल्द शुरू होगी बस सेवा
Rampur News - रामपुर से पानीपत जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रोडवेज प्रशासन ने बस सेवा को शामली से पानीपत तक बढ़ाने की योजना बनाई है। इससे यात्रियों को करनाल और पंजाब जाने में भी सुविधा मिलेगी। रामपुर...
रामपुर से पानीपत जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। रोडवेज प्रशासन ने शामली तक चल रही बस सेवा को पानीपत तक बढ़ाने की योजना बनाई है। जिसके बाद जल्द ही पानीपत की रणभूमि रामपुर से सीधे जुड़ जाएंगी। इससे पानीपत जाने वाले यात्रियों को जाने के साथ ही करनाल और पंजाब जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। रामपुर रोडवेज के बेड़े में 80 बसें है। जिसमें से साठ से अधिक बसों को प्रतिदिन संचलान होता है। यह बसें मुरादाबाद,बरेली और हल्द्वानी सहित दिल्ली रूट पर चलती है। वहीं, कुछ बसें अन्य जिले और प्रदेश की सेवा भी देती है। हाल ही के दिनों में रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों के बस सेवा के सुधार और नए मार्ग का प्रस्ताव मांगा था। जिसके बाद काफी संख्या में यात्रियों ने शामली और पानीपत रूट पर बस संचालन की मांग की थी। इस बीच डिपो ने शामली तक बस सेवा को शुरू किया। जिसके बाद अधिकारियों को मानना था कि अगर शामली तक बस का रिस्पांस ठीक रहा तो उसको पानीपत तक किया जाएगा। अब शामली तक बस का रिस्पांस ठीक पाए जाने पर विभाग ने बस को पानीपत तक करने की योजना बनाई है। जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी।
यह रहेगा रूट-
रामपुर। पानीपत तक जाने वाली बस को मुरादाबाद,नुरपुर,बिजनौर,मुजफ्फरनगर,शामली,कैराना होते हुए पानीपत तक चलेगी।
- रामपुर से कैराना तक बस शुरू की गई थी। इसका रिस्पांस ठीक रहने पर इसको पानीपत तक चलाने की योजना है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही पानीपत तक बस सेवा शुरू की जाएगी।
- दीपचंद जैन,एआरएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।