Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRecord Sales During Diwali 20 Increase in Retail Purchases on Dhanteras

दूसरे दिन भी करोड़ों की धनवर्षा,बाजार में रही रौनक

Rampur News - धनतेरस के दूसरे दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा से बाजारों में भारी खरीदारी हुई। ऑटोमोबाइल, मिठाई, सोना-चांदी, कपड़े, और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि देखी गई। लोग सुबह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 31 Oct 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

धनतेरस के दूसरे दिन भी माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की बाजार पर कृपा बरसी। ऑटोमोबाइल, मिठाई, सोना-चांदी, कपड़े, पटाखे, वाहन, सजावटी सामान, इलेक्टॉनिक उत्पाद, मोबाइल आदि अन्य खुदरा खरीदारी को मिलाकर करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। पिछली साल की तुलना में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है। मंगलवार को लोगों ने सुबह धनतेरस और बुधवार को छोटी दीवाली मनाई। जिसके चलते बाजार में सुबह से ही खरीदारी का दौर चालू रहा। इस दौरान ऑटोमोबाइल,कार और बाइक एजेंसी के अलावा फूल और कपड़े की दुकानों पर बंपर भीड़ रही। वहीं, मिठाई खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लगी रही। कई लोगों ने बुधवार को भी वाहनों की डिलिवरी ली। मोबाइल की दुकाने भी ग्राहकों से गुलजार रहीं। देर रात तक दुकान और शोरूम ग्राहकों से भरे रहे। लर, माला, स्टीगर, दीए, मूर्तियों की दुकानें भी गुलजार रहे। कपड़ा कारोवारी संचित कपूर ने बताया कि इस बार बाजार में अच्छा उछाल आया है, करीब 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। सराफा कारोबारी नितिन गुप्ता ने बताया कि बाजार में देर रात तक ग्राहकों ने खरीदारी की। मिठाई कारोबारी राजू ने बताया कि मिठाई के साथ-साथ लोगों ने मेवा के गिफ्ट पैक भी काफी खरीदे हैं।

सजा रौशनी और फूलों का बाजार

रामपुर। दीवाली उत्सव में दूर दूर तक सफेद गुलाबी और नीली रोशनी से बाजार चमक रहे हैं। त्योहाार का उत्साह और बाजारों की रौनक देख हर किसी के चेहरे पर खुशी हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ दीपावली पर्व पर सजावटी सामान के अलावा बर्तन, फूल, लड़िया, लटकन, कंदील, वंदनवार, ओम, शुभ लाभ, स्वास्तिक, दीपक, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों, इलेक्ट्रानिक आइटम और लाइट से बाजार का कोना कोना सजा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें