रामपुर डिपो की 35 बसों की ऐप बताएगा यात्रियों को लोकेशन
अब यूपी रोडवेज बसों के यात्रियों को उनकी बसों की वास्तविक लोकेशन जानने के लिए बार-बार पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं होगी। 'सुगम' नामक एक नई एप के माध्यम से यात्री बसों की लोकेशन, समय, और अन्य विवरण जान...
अब बस से सफर करने के इच्छुक यात्रियों को अपनी बस के बारे में जानने के लिए बार-बार पूछताछ केंद्र पर फोन करके जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब एक एप के माध्यम से ही ट्रेन की तरह रोडवेज बसों की भी वास्तविक लोकेशन जानी जा सकेगी। इसके लिए रोडवेज बसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) लगवाए जा रहे हैं। इस एप से लोकेशन के साथ समय भी जान सकेंगे। रामपुर डिपो की 35 बसों में यह सिस्टम लगाए जा चुके है। अभी तक यात्री ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए उसकी सही लोकेशन व टाइमिंग एप के माध्यम से चेक कर लेतेथे कि ट्रेन इस समय कहां है और उनके स्टेशन पर लगभग कितने समय में पहुंच जाएगी। इस तरह की सुविधा यूपी रोडवेज बस यात्रियों के लिए नहीं थी। इससे कई बार यात्रियों को दिक्कत होती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। रोडवेज द्वारा सुगम एप को विकसित किया गया है। इस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप पर यात्री देख सकेंगे कि वर्तमान समय में बस किस लोकेशन पर है और कितनी देरी में बस मंजिल तक पहुंच जाएगी। परिवहन निगम जल्द ही इस सुगम एप को लांच करेगा। लेकिन,इससे पहले ही रामपुर डिपो की बसों में सिस्टम लगाए जा रहे है। अब तक 35 बसों में यह सिस्टम लगाए जा चुके है।
इस तरह होगी रोडवेज बसों की लाइव ट्रैकिंग-
- रूट वार बसों की डिटेल मिलेगी, जैसे रामपुर से दिल्ली अथवा लखनऊ सर्च करने पर उस रूट की सभी बसें नंबर के साथ दिखेंगी।
-कौन सी बस किस जगह पर है, यह जानकारी लोकेशन के साथ मिलेगी
-आप जिस जगह पर हैं, वहां तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह भी पता चलेगा।
-बस कौन सी है, मसलन एसी या नॉन एसी।
- बस में कितनी सीट और कितने यात्री हैं, इसका ब्योरा दिखेगा।
-बस का अगला स्टॉपेज कहां हैं, कितनी देर रूकेगी।
-बस कितनी स्पीड से चल रही है, यह भी देख सकेंगे
- पीछे कितनी बसें आ रही हैं, उनकी क्या स्थिति है, इसको भी चेक कर सकेंगे।
- रामपुर डिपो की 35 बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जा चुके है। सुगम एप की शुरूआत होते ही यह सुविध जनपद में मिलने लगेगी। डिपो की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सकें।
- दीपचंद जैन,एआरएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।