Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRana Sugar Mill's Sheera and Bagas Seized

राणा शुगर मिल का शीरा और बगास किया जब्त

Rampur News - राणा शुगर मिल का शीरा एवं बगास को जिलाधिकारी के आदेश पर बंधक जब्त कर लिया है। चीनी कि दाम धड़ाम होने के मद्देनजर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। ताकि, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जा सके। फिलहाल,...

हिन्दुस्तान टीम रामपुरSat, 30 Dec 2017 11:25 PM
share Share
Follow Us on

राणा शुगर मिल का शीरा एवं बगास को जिलाधिकारी के आदेश पर बंधक जब्त कर लिया है। चीनी कि दाम धड़ाम होने के मद्देनजर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। ताकि, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जा सके। फिलहाल, बाजार में चीनी कि दाम 33 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।

किसानों का गन्ना बकाया भुगतान में राणा शुगर मिल के फिसड्डी रहने के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर शीरा और बगास को बंधक बना लिया गया है। क्योंकि बाजार में चीनी के दाम तेजी से नीचे आएं हैं जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बगास और शीरे को बंधक बनाया है। यदि किसानों को गन्ना बकाया नहीं मिल पाता है तो शीरे एवं बगास को बेचकर किसानों का गन्ना बकाए का भुगतान करा दिया जाएगा। गन्ना रकबा बढ़ने एवं गन्ने की फसल शानदार होने के चलते चीनी के दाम और नीचे आने के आसार हैं।

चीनी के घटते दाम के मद्देनजर राणा शुगर मिल का शीरा और बगास बंधक बना लिया गया है। अन्य चीनी मिलें 14 दिन में किसानों को गन्ना बकाए का भुगतान कर रही हैं। चीनी मिल द्वारा गन्ना बकाया भुगतान नहीं करने पर शीरे और बगास से किसानों का गन्ना बकाए का भुगतान होगा।

-रणजीत सिंह कुशवाहा, जिला गन्ना अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें