Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRana Sugar Mill Prepares for New Crushing Season Farmer Welfare Focused
बॉयलर पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी
Rampur News - गन्ना किसानों के लिए राणा शुगर मिल ने नया पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी की है। सोमवार को बॉयलर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिल के प्रबंधक ने किसानों के हित में काम करने का संकल्प लिया। पेराई सत्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 Oct 2024 01:31 AM
गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। राणा शुगर मिल नया पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए सोमवार को बॉयलर पूजन किया गया। नवंबर के दूसरे सप्ताह में मिल पेराई सत्र शुरू कर सकती है। वीपी रंधीर सिंह समेत मिल प्रबंधतंत्र ने हमेशा किसान हित में काम करने का संकल्प लिया। सोमवार सुबह हुए कार्यक्रम में मिल के तकनीकी उपाध्यक्ष हरवीर सिंह ने बॉयलर में अग्निप्रवाह किया। उप महाप्रबन्धक( उपकरण) परिवर्तन सिंह, जीएम केन प्रदीप राठी, रामकुमार द्विवेदी, प्रीतम सिंह वरिष्ठ महाप्रबन्धक (उत्पादन) आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।