प्रशासन का दबाव भी नहीं मान रही राणा चीनी मिल
गन्ना भुगतान को लेकर राणा मिल के खिलाफ फिर आवाजें उठना शुरू हो गई हैं। भाकियू भानु ने राणा मिल के खिलाफ पंचायत कर चेतावनी जारी की है। किसानों का कहना है कि राणा मिल प्रशासन का दबाव भी नहीं मान रही...
गन्ना भुगतान को लेकर राणा मिल के खिलाफ फिर आवाजें उठना शुरू हो गई हैं। भाकियू भानु ने राणा मिल के खिलाफ पंचायत कर चेतावनी जारी की है। किसानों का कहना है कि राणा मिल प्रशासन का दबाव भी नहीं मान रही है। अब जल्द ही गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो किसान डंडे और झंडे के बल पर पेमेंट लेने को बाध्य होंगे। मिल पर ताला ठोंका जाएगा।
राणा मिल हर साल किसानों का पेमेंट दबा जाती है। मसलन, न्यायालय के आदेशों का भी पालन नहीं करती। वहीं, प्रशासन की भी इसमें ढिलाई सामने आती है। रविवार को ग्राम शेखुपुरा में भाकियू भानु गुट की पंचायत हुई। इसमें प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष परशुराम शर्मा ने कहा मिल ने दस जनवरी के बाद से कोई पेमेंट नहीं किया है। जबकि चाैदह दिनों में पूर्ण भुगतान का न्यायालय व सरकार दोनों से आदेश है। उन्होंने कहा कि राणा मिल पर प्रशासन के दबाव का भी असर नहीं होता। लिहाजा, किसान खुद ही मिल से पेमेंट लेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो डंडे व झंडे के बल पर भुगतान कराया जाएगा। इस मौके पर विजय पांडे, प्रमोद कुमार शर्मा, रामनाथ मौर्य, शेर सिंह मौर्य, परमेश्वरी, सोहनलाल, अरविंद, राजाराम, चंद्रपाल, महावीर, पप्पू, भूरे सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।