राणा शुगर मिल की चेन घूमी, किसानों के चेहरे खिले
Rampur News - राणा शुगर मिल करीमगंज में नए पेराई सत्र का शुभारंभ विधिविधान से किया गया। गन्ना किसानों को पहले गन्ना लाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ हुआ, जिसमें राणा...
राणा शुगर मिल करीमगंज में विधिविधान के साथ नए पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। मिल की चेन घूमते ही गन्ना किसानों के चेहरे खिल उठे। पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को मिल प्रबंधन ने सम्मानित किया। गुरुवार पूर्वाह्न मुहूर्त के अनुसार मिल परिसर स्थित गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। राणा परिवार के सदस्यों के साथ शाहबाद इंस्पेक्टर पंकज पंत कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले फीता काटा गया, इसके बाद हवन-पूजन कर चेन चालू कर दी गई। ग्रुप के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, निदेशक राणा प्रीतइंदर सिंह, कपूरथला पंजाब की पूर्व विधायक राजवंश कौर, पूर्व विधायक सुखविंदर कौर, किरन कौर, मनप्रीत कौर, सोफिया राणा, जौवन सिंह राणा, उपाध्यक्ष गन्ना एवं प्रशासन रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष तकनीकी साकेत बंसल, जीएम केन प्रदीप राठी, एचआर हेड मोहित कुमार, सुमित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।