राणा शुगर मिल में मारपीट करने पर 17 पर मुकदमा
राणा शुगर मिल परिसर में मारपीट करने में पांच नामजद समेत सत्तरह लोग फंस गए हैं। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने मिलकर्मी और किसान की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, आरोपी...
राणा शुगर मिल परिसर में मारपीट करने में पांच नामजद समेत सत्तरह लोग फंस गए हैं। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने मिलकर्मी और किसान की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, आरोपी फिलहाल फरार बताए गए हैं। राणा मिल में तैनात बागपत जिला निवासी विनय ढाका ने चौकोनी गांव निवासी बृजेश, राजू यादव और विद्याराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि आरोपी शनिवार रात को बोलेरो से मिल पहुंचे और टोकन पर मिलकर्मचारियों से गालीगलौज और मारपीट की। उन्हें उनका हर गन्ना असली वैरायटी करके देने का दबावा बनाया। साथ ही धमकी दी कि ऐसा नहीं किया तो मिल से बाहर निकलने पर पीटेंगे। आरोप यह भी है कि पिछले साल भी इन तीनों ने मिलकर्मियों से मारपीट की थी। इससे मिलकर्मचारियों में भय पैदा हो गया है और फैक्ट्री चलाने में दिक्कत हो रही है।
इधर, रविवार को मिल पर गन्ना लेकर पहुंचे किसानों के बीच मारपीट हो गई। जयतौली निवासी शेर अली ने चौकोनी के मनोज और उसके भाई मनवीर व उनके करीब बारह अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दज कराई है। आरोप लगाया है कि चार दिन पहले आरोपियों का कुछ किसानों से झगड़ा हो गया था। उसका फैसले में शेर अली के गांव का चंदा था। इसी को लेकर जब वे रविवार को गन्ना डालने गए तो आरोपियों ने उन्हें पीट दिया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चंदा की हालत गम्भीर होने पर रामपुर रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।