Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRampur Faces Viral Fever Surge Amid Weather Changes Over 1100 Patients Seek Treatment

सप्ताह भर में ठीक हो रहे बुखार के मरीज

Rampur News - रामपुर में मौसम के बदलाव के कारण वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। मरीजों को ठीक होने में आठ से दस दिन लग रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1100 से अधिक मरीज आए। डाक्टरों ने सलाह दी है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 19 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
सप्ताह भर में ठीक हो रहे बुखार के मरीज

रामपुर। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार का प्रकोप चरम पर है। बुखार को ठीक होने से आठ से दस दिन लग रहे हैं। इसके बाद मरीजों को अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार और एलर्जी पीड़ितों की भरमार रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1100 से अधिक लोगों ने डाक्टर को दिखाने के लिए पंजीकरण कराया था। इसीलिए यहां पर पैथोलाजी लैब, एक्सरे सेंटर, सीटी स्कैन कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। डाक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा। मरीजों का उपचार कर रहे डा. डीके वर्मा ने बताया इन दिनों सबसे अधिक संख्या बुखार पीड़ितों की है। आमतौर पर दवा देने के दो से चार दिन के बाद बुखार उतर जाता है मगर अभी वायरल बुखार में रोगी को स्वस्थ होने में सात से दस दिन का समय लग रहा है। इसीलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि मौसम के हिसाब से खानपान और दिनचर्या को संतुलित रखें। दिन में अधिक धूप में बाहर निकलने से बचें। बुखार में एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से मरीजों को शरीर में दर्द होने या फिर एलर्जी होने की समस्या भी बढ़ रही है। इससे मरीज काफी परेशान हैं।

बुखार के बाद एलर्जी के रोगी अधिक

बुखार के बाद सबसे अधिक रोगी है तो वे त्वचा की एलर्जी के। डाक्टर के पास में ऐसे मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं जिनको धूप या गर्मी की वजह से शरीर में त्वचा का संक्रमण हुआ है। लाल दाने अथवा खुजली होने के मरीज भी डाक्टर के पास हर रोज से अधिक आ रहे हैं।

अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। अभी हमारे पास में पर्याप्त सुविधाए हैं। अगर मरीज अधिक होते हैं तो बुखार के मरीजों के लिए एक अलग वार्ड बना दिया जाएगा।

डा.एचके मित्रा,सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें