Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरRampur Development Infrastructure Projects Including Bypass Ring Road and Flyover Planned

अंतरराज्यीय सीमा के मार्गों पर बनेंगे प्रवेश द्वार

रामपुर जिले में विकास कार्यों के लिए लोकनिर्माण विभाग ने योजना बनाई है। इसमें बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर और मार्गों का चौड़ीकरण शामिल है। अंतरराज्यीय सीमा पर प्रवेश द्वार की स्थापना भी प्रस्तावित है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 7 Oct 2024 05:47 PM
share Share

रामपुर। जिले में विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने कार्ययोजना बनाई है। बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर और मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा। अंतरराज्यीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार की स्थापना की जाएगी। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक आकाश सक्सेना, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह और जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कई बंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से अनुमोदन के बाद बाईपास, रिंग रोड, फ्लाई ओवर धर्मार्थ मार्गों के विकास के अंतर्गत मार्गों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, अंतरराज्यीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है। औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण और निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।

ब्लॉक मुख्यालय को 02 लेन मार्ग से जोड़ने, राजमार्गों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्ग का नव निर्माण, प्रमुख जिला मार्ग, जिला मार्ग का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण, चिंहित ब्लैक स्पॉट वाले मार्गों पर सुधारात्मक कार्य, कराना, राज्य सड़क निधि द्वारा मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नवनिर्माण /पुनर्निर्माण, विशेष मरम्मत, सामान्य मरम्मत, मार्गों का अनुरक्षण, गड्ढा मुक्त, और रेल उपरिगामी सेतु का भी निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें