डूंगरपुर में अवैध प्लॉटिंग पर गरजी आरडीए की जेसीबी
Rampur News - डूंगरपुर क्षेत्र में रामपुर विकास प्राधिकरण ने अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई की है। सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता के अनुसार, बिना मानचित्र के प्लॉटिंग करने पर नोटिस दिया गया और बाद में ध्वस्तीकरण की...
डूंगरपुर क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण पर रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। आरडीए के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता के अनुसार सैनिक फार्म देवली साउथ दिल्ली निवासी मुंशी मजीद के बेटे सैयद अख्तर, नईम अख्तर और मोईन अख्तर द्वारा करीब 12 हजार वर्ग मीटर भूमि पर सड़कों का डिमार्केशन करते हुए प्लाटिंग का काम किया जा रहा था, कुछ निर्माण कार्य भी हो चुका था। जिस पर आरडीए की टीम मौके पर पहुंची और मानचित्र पता किया। बिना मानचित्र के हो रही प्लॉटिंग पर नोटिस दिया गया। इसके बाद नियमानुसार ध्वस्तीकरण और समतलीकरण की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।