Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरRampur Development Authority Demolishes Illegal Construction in Executive Enclave Ajitpur

एग्जीक्युटिव एन्कलेव की अवैध प्लाटिंग पर गरजी जेसीबी

रामपुर विकास प्राधिकरण ने अजीतपुर के एग्जीक्युटिव एन्कलेव में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। आरोप है कि कुछ लोगों ने 10 बीघा जमीन पर बिना अनुमति के निर्माण किया था। आरडीए ने पहले नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:20 AM
share Share

अजीतपुर स्थित एग्जीक्युविट एन्कलेव की अवैध प्लाटिंग पर रामपुर विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसते हुए शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी। आरोप है कि कालोनाइजर करीब 10 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग और निर्माण करा रहे हैं। आरडीए के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता अनुसार अजीतपुर के रकबा पर बसी एग्जीक्युटिव एन्कलेव, बाईपास रोड पर राजेश पांडेय, राहत जान, सलामत जान, खुर्शीद अहमद द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इन्हीं के द्वारा सृजित भूखंडों पर बारात घर का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी बाउंड्रीवाल बना दी गई थी। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद अनाधिकृत निर्माण पर रोकने का नोटिस दिया गया। शनिवार को आरडीए की टीम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और संबंधित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर कुमार गौरव, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी, एई आरडीए रवि शंकर के साथ ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें