Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरRampur Becomes Second in Stubble Burning Cases After Sambhal Farmers Under Increased Scrutiny

रामपुर में भी बढ़ने लगीं पराली जलाने की घटनाएं

सेटेलाइट की पकड़ में आए दो और मामले, होगी वसूली तैयार कर जिले से लेकर गांव तक कमेटियां भी बनाईं। फील्ड कर्मचारियों को भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 13 Nov 2024 12:00 AM
share Share

पराली जलाने के मामले में रामपुर संभल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। दो दिन में पराली जलाने के दो और मामले पकड़ में आ गए। किसानों पर और शिकंजा कसा गया है। क्योंकि किसान अब गन्ने की पराली भी जला सकते हैं। खेतो में पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ने कई दिन तक माथापच्ची की। पूरा प्लान तैयार कर जिले से लेकर गांव तक कमेटियां भी बनाईं। फील्ड कर्मचारियों को भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। रामपुर में काफी हद तक सफलता भी मिली पर अब घटनाएं बढ़ने लगी हैं। कुछ दिन पहले तक मंडल में मुरादाबाद का दूसरा स्थान था। लेकिन अब संभल के बाद रामपुर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पकड़े गए नए मामलों में भी किसानों से वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है।

-----------------

मंडल में 10 नंबर तक की घटनाएं

जनपद- 2023- अब

संभल- 15 - 87

रामपुर- 83- 29

मुरादाबाद- 08- 21

अमरोहा- 02- 04

बिजनौर- 06- 06

-------------------------

प्रदेश का आंकड़ा

10 नवंबर 2023- 1533घटनाएं

10नवंबर 2024- 1926 घटनाएं

-----------------------

जुर्माने का विवरण

02 एकड़ से कम क्षेत्रफल पर 2500 रुपये प्रति घटना।

02 एकड़ से 05 एकड़ तक क्षेत्रफल पर 5000 रुपये प्रति घटना।

05 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर 15000 रुपये प्रति घटना।

लगातार 02 घटनाएं होने की दशा में सरकार अनुदान से वंचित।

---------------------

बीते साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं काफी कमी आई है। घटनाएं रोकने का प्रयास जारी है। टीमें अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं। कर्मचारियों को भी गांवों में दौड़ा दिया है। पराली जलाने के मामले में अब तक 12 किसानों पर जुर्माना डाला है। बाकी किसानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की जा रही है।

शैलेंद्र कु मार, उप कृषि निदेशक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें