राज्यमंत्री ने वकीलों की सुनीं समस्याएं, दिया आश्वासन
Rampur News - रामपुर में, जिला कचहरी में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्यमंत्री बलदेब सिंह औलख को सम्मानित किया। उन्होंने वकीलों की समस्याएँ सुनीं और आश्वासन दिया कि चैंबर नहीं तोड़े जाएंगे। वकीलों ने पहले चैंबर...

रामपुर। जिला कचहरी में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री बलदेब सिंह औलख को बुके देकर सम्मानित किया। जिसके राज्यमंत्री ने वकीलों की समस्याओं को सुना और चैंबर प्रकरण को मुख्यमंत्री के सामने रखकर निस्तारण कराने की मांग की है। पिछले माह अधिवक्ताओं ने चैंबर तौड़कर 12 कक्षीय न्यायालय भवन बनाए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओें ने कार्य से विरत रहकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें सपा सांसद, उद्योग व्यापार मंडल और किसान संगठनों ने भी किया था। 46 दिन चले तक चले धरने को जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद खतम किया गया था सोमवार को जिला कचहरी में पहुंचे राज्यमंत्री बलदेब सिंह औलख ने वकीलों की समस्याएं सुनीं और इसके बाद आश्वासन दिया कि वकीलों के चैंबर नहीं तोड़े जाएगें। इस पूरे मामले को वह मुख्यमंत्री के सामने रखकर समस्या का पूरा समाधान कराएंगे। इस दौरान बार एसोसिएशन महासचिव ठाकुर कोशलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रईस अहमद, एलडी कमेटी चैयरमेन केबी माथुर,श्याम लाल, ठाकुर पृथ्वी भान सिंह,बूटा सिंह, बलवीर सिंह, हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।