सरकार के चक्कर में न पड़ें किसान : राकेश टिकैत
Rampur News - भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का रामपुर में जोरदार स्वागत किया गया। किसानों ने बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। टिकैत ने कहा कि सभी लोग अपना काम करते रहें और...

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का रामपुर पहुंचने पर बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के साथ सैकड़ों किसानों ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए सोमवार को रामपुर पहुंचे। किसानों ने उनके आने से पहले ही बैंड बाजे और अतिशबाजी शुरू कर दी थी। किसान प्रदेश कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए सिविल लाइंस थाने तक पहुंचे जहां पर किसानों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना काम करते रहो, सरकार के चक्कर में न पड़ो। कहा कि जो रोजों में नशा नहीं छोड़ सकता वो कभी नशा नहीं छोड़ेगा। आगे कहा कि केंड्रिक न पियो, उसके स्थान पर नींबू पानी और छाछ का इस्तेमाल करो जिससे किसानों को फायदा होगा। बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में सब जगह मीटिंग कर रहा है। सरकार की गलत योजनाओं से सभी किसानों को समय-समय पर अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।