सरकार को ट्रैक्टर का डर दिखाते रहें : राकेश टिकैत
Rampur News - भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को एकजुट रहने की सलाह दी और कहा कि सरकार को ट्रैक्टर का डर दिखाते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि तीन कृषि कानूनों की वापसी किसानों की एकजुटता का परिणाम है।...

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वे सरकार को ट्रैक्टर का डर दिखाते रहें। आगे कहा कि संगठन चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो अगर एकजुटता नही तो कामयाबी नहीं। उदाहरण देकर समझाया कि तीन काले कृषि कानूनों को वापसी लेने के लिए सरकार को किसानों के सामने घुटने टेकने पड़े। यह किसानों की एकजुटता का सबसे बड़ा उदाहरण है। राकेश टिकैत सोमवार को नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी पहुंचे। यहां आयोजित पंचायत में उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को मंच से नसीहत दी कि आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले एकजुट हों। आगे कहा कि सरकार किसानों को बांटने का काम कर रही है। अपने बच्चों को खेतों से दूर न होने दें। उन्हें अपनी मिट्टी से जोड़े रखें। जब आपका बच्चा ट्रैक्टर चलाएगा, तभी आपकी अपनी जमीन बच सकेगी। सरकार को ट्रैक्टरों का डर दिखाते रहें। यह सरकार किसान के ट्रैक्टर से बहुत डरती है। ट्रैक्टर और एकजुटता की वजह से ही सरकार को किसानों के सामने घुटने टेकने पड़े। कृषि कानूनों को वापसी लेना पड़ा। कहा कि अगर किसान ने एग्रीकल्चर हड़ताल कर दी थी तो किसान गेहूं की पैदावार करना कम कर देगा। फिर सरकार अनाज ढूंढती फिरेगी, जैसे आज से 40 वर्ष पहले गेहूं ढूंढ रही थी। युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह बीड़ी-सिगरेट, गुटखे का सेवन छोड़े दें। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं और तलवार भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर हसीब अहमद, जगजीत सिंह गिल, मंजीत सिंह अटवाल, नृपजीत सिंह, जागीर सिंह, सर्वजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह अटवाल, प्यारा सिंह, गुरचरण सिंह सिद्धू आदि मौजूद रहे। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह सहित पुलिस कर्मी तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।