Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरRailway Safety Alert in Rampur Amidst Ongoing Accidents and Suspicious Activities

रेलवे ट्रैक की बढ़ी सुरक्षा, मुखबिर भी किए सक्रिय

रामपुर में रेल हादसों की बढ़ती संख्या और ट्रैक पर मिले संदिग्ध वस्तुओं के कारण रेलवे सुरक्षा बल ने अलर्ट जारी किया है। आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी है और डॉग स्क्वायड को सक्रिय किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 15 Sep 2024 08:35 PM
share Share

लगातार हो रहे रेल हादसे और हाल ही में रेल ट्रैक पर मिले सिलेंडर और कंक्त्रीट के ब्लॉक के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई कि साजिशन ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी रेल दुर्घटना न हो सके, इसके लिए रामपुर में भी सुरक्षा बल अलर्ट हो गया है। साथ ही आरपीएफ और डिटेक्टिव विंग ने अपने खबरी सक्रिय कर दिए हैं। रामपुर रेल मंडल रुद्रपुर और सीबीगंज तक फैला हुआ है। जिसमे काफी लंबी रेल लाइन बिछाई हुई हैं। ऐसे में देश के कई हिस्सों से आई ट्रेन पलटने की साजिश की खबरों के बाद रेल सुरक्षा बल, आरपीएफ की डिटेक्टिव विंग और रेलपथ विभाग तीनों अलर्ट मोड में हैं। पूरे मंडल में दुर्घटना बाहुल और सूनसान क्षेत्र में पड़ने वाले ट्रैक की निगरानी रेलवे ने दोगुनी कर दी है। आरपीएफ और जीआरपी ने अपने खबरियों को ट्रैक के आसपास होने वाली गतिविधियों की निगरानी के लिए लगा दिया है। आरपीएफ प्रभारी शिखा मलिक ने बताया कि अन्य जिलों में हुए घटना के सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे लाइन पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं,जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अलावा ट्रेनों में भी लगातार नजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

डॉग स्क्वायड भी हुआ एक्टिव

रामपुर। ट्रैक पर किसी भी अप्रिय और आपराधिक घटना को रोकने के लिए आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड को भी एक्टिव रखा है। साथ ही आरपीएफ अपने डाटा को भी खंगाल रहा है कि जिसमें उन सेक्शन को चिह्नित किया जा रहा है, जहां अक्सर पत्थर, लोहा जैसी वस्तुएं मिली हैं।

रेलवेकर्मी के अलावा ट्रैक पर नहीं जा सकता कोई

रामपुर। रेल ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रेल ट्रैक रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें