अब दो कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनें रामपुर में ठहरेंगी
Rampur News - रामपुर से कुम्भ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का ठहराव किया है। ये ट्रेनें फाफमऊ तक चलेंगी। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन है, जिसमें लाखों...
रामपुर। रामपुर से कुम्भ जाने वाल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव किया है। यह दोनों की ट्रेनें फाफमऊ तक ही संचालित होंगी। दो ट्रेनों से ठहराव होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण विश्व से लगभग चालीस करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। जनपद रामपुर से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जाने की संभावना है। जिसमें अधिकांश लोग भारतीय रेल द्वारा यात्रा करना पसंद करते हैं। लेकिन, प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेनों में सभी श्रेणी की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं और सैकड़ों लोग वेटिंग में टिकट करा रहे हैं। इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच भी लगाया है।
यह रहेगा दिन और समय-
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक दिन समय
04662 अमृतसर से फाफामऊ सोमवार और शुक्रवार आठ बजे
04661 फाफामऊ से अमृतसर शनिवार 15:48
04065 पुरानी दिल्ली से फाफामऊ शनिवार 8:49
04066 फाफामऊ से पुरानी दिल्ली शनिवार 04:16
-रामपुर से कुम्भ जाने वाले यात्रियों के लिए दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हुआ है। इसकी सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी है। रेलवे लाइन पर भी नजर रखी जा रही है।
- मुकेश कुमार,जीआरपी प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।