Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरRailway Enhances Vigilance After Terror Attempts on Tracks in Rampur

जियो टैग कैमरे से लैस कर्मी कर रहे पटरियों पर पेट्रोलिंग

रामपुर में ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त करने के आतंकी प्रयासों के बाद रेलवे ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। जीओ टैग कैमरे से लैस कर्मचारियों द्वारा रात में ट्रैक की निगरानी की जा रही है। रेलवे ट्रैक के आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 17 Sep 2024 06:30 PM
share Share

रामपुर। पटरियों से छेड़छाड़ कर ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त करने की आतंकी कोशिशों के बाद रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। जियो टैग कैमरे से लैस गैंगमैन व ट्रैकमैन रात के समय पटरियों की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही अधिकारी भी पल-पल की खबर ले रहे हैं। विभिन्न जिलों में रेलवे ट्रैक पर मिल रहीं आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर रेलवे ने सतर्कता बढ़ाई है। पुलिस महानिदेशक ने जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों पर खास नजर रखने के लिए कहा है। जिसके बाद रामपुर आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से रात में ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारियों को जियो टैग कैमरे से लैस फोन दिए गए हैं, ताकि ट्रैक की बेहतर तरीके से निगरानी हो सके। बारिश के चलते भी रेलवे ट्रैक की निगरानी दिन रात रखी जा रही है। पेट्रोलिंग पर जाने वाले कर्मचारी एक दूसरे से बातचीत कर ट्रैक की चौकसी बनाए हुए हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी सिखा मलिक ने बताया कि थाने के सर्कुलेटिंग एरिया रात में ड्यूटी करने वाले जवान ट्रैक की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर समय-समय पर रेलवे ट्रैक और सर्कुलेटिंग एरिया की जांच व निगरानी की जा रही है।

रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वालों का किया जाएगा सत्यापन

रामपुर। लगातार हो रही रेल हादसे की कोशिश से रेलवे पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले सभी लोगों की आईडी और आधार कार्ड चेक करते हुए ब्योरा तैयार किया जाएगा। रेलवे ट्रैक के आसपास स्थायी व अस्थायी रूप से रहने वाले लोगों का रिकार्ड तैयार किया जाएगा। अस्थायी रूप से झुग्गी झोपड़ी डालकर रहने वालों को रेलवे की सीमा से हटाने के साथ ही उनकी आईडी और आधार कार्ड जांचते हुए ब्योरा जुटाने और सत्यापन का प्लान तैयार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें