Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरProtests by Lawyers Continue for 25 Days Over Ghaziabad Incident

अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर जताया विरोध

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं का विरोध 25 वें दिन भी जारी रहा। पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद, कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 01:49 AM
share Share

गाजियाबाद प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध 25 वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन किया। 29 अक्तूबर को गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था। जिसमें कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद से प्रदेशभर में अधिवक्ताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है।उसी दिन से अधिवक्ता कार्य से विरत है। रामपुर में भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी ने कहा कि जिला जज गाजियाबाद के कार्य की निंदा की गई। वहीं वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर महासचिव शिव नरेश तोमर, लायर्स एसोसिएशन के महासचिव मकदूम अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फहीम अली, अबुल हसन, सतपाल सैनी, जमीर रिजवी, अमर सिंह यादव, बेताव सिंह यादव, जयदीप माथुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें