Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsProtests Against Toll Tax Collection Led by Jan Samarthan Dal
टोल टैक्स खत्म कराने को प्रधानमंत्री को ज्ञापन
Rampur News - जन समर्थन दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना के नेतृत्व में पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वाहनों के पंजीकरण पर लिए गए रोड टैक्स के बाद टोल...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 8 Dec 2024 01:31 AM
जन समर्थन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना के नेतृत्व में पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा है, जिसमें वाहनों से हो रही टोल टैक्स की वसूली बंद कराने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन में कहा है कि जब वाहनों के पंजीकरण के समय वाहन स्वामी से भारी भरकम रोड टैक्स ले लिया जाता है तो फिर टोल टैक्स की वसूली अन्याय पूर्ण और अवैध है, इस प्रक्रिया को बंद किया जाना चाहिए। ज्ञापन पर संजीव, अकरम, जगदीश, इंतजार, पंकज, सुनीत आदि के नाम लिखे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।