Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsProtest for Arrest of Accused in Amin Assault Case in Rampur

अमीनों के समर्थन में उतरे कलक्ट्रेट संघ और राज्य संयुक्त परिषद

Rampur News - रामपुर में अमीन के साथ गाली-गलौज और मारपीट के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलक्ट्रेट संघ और राज्य संयुक्त परिषद ने समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष पवन कुमार सक्सेना और रामबाबू शर्मा धरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 6 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
अमीनों के समर्थन में उतरे कलक्ट्रेट संघ और राज्य संयुक्त परिषद

रामपुर। अमीन के साथ गाली-गलौज कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अमीनों के समर्थन में कलक्ट्रेट संघ और राज्य संयुक्त परिषद भी उतर गया है। तहसील सदर में चल रहे अमीनों के धरने में पहुंचे कलक्ट्रेट संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सक्सेना ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। तो वहीं राज्य संयुक्त परिषद रामपुर के जिलाध्यक्ष रामबाबू शर्मा भी सदर तहसील में धरना स्थल पर पहुंचे और संग्रह अमीन संघ को आश्वासन दिया। कहा कि संयुक्त परिषद उनको समर्थन देता है। कहा कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो शुक्रवार से राज्य संयुक्त परिषद अमीनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें