Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsProtest Erupts Over Two-Month Salary Delay for Contract Sanitation Workers in Dadhiyal

ठेका सफाई कर्मचारियों का तहसील पर वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन

Rampur News - नगर पंचायत दढियाल के ठेका सफाई कर्मचारी दो माह से वेतन न मिलने से नाराज हैं। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रावत वाल्मीकि के नेतृत्व में धरना दिया गया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत दढियाल के ठेका सफाई कर्मचारीयों को दो माह से वेतन नहीं मिलने से रोष व्याप्त है। वेतन दिलाये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रावत वाल्मीकि के नेतृत्व में तहसील में ठेका सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कुमार गौरव को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाये जाने की मांग की है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रावत बाल्मीकि के नेतृत्व में ठेका सफाई कर्मचारी तहसील पहुंचे, कर्मचारियों का कहना था कि नगर पंचायत अध्यक्ष दढियाल द्वारा माह नबम्वर को नगर पंचायत में सफाई कार्य हेतु सत्रह ठेका सफाई कर्मी नियुक्त किए थे। इन कर्मचारियों को नगर की सफाई करते दो माह बीत हो चुके हैं लेकिन अभी तक नगर पंचायत द्वारा इन ठेका सफाई कर्मचारीयों को दो माह का वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण इन सफाई कर्मचारियों के परिवारो का पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है। और ना ही इनके बच्चों के स्कूलों की फीस भी जमा नहीं हो पा रही हैं। इस संबंध में उपजिलधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई। वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने तहसील में नारेबाजी कर कहा कि अगर जल्द ही इन सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला तो, यह सभी सफाई कर्मी बीस जनवरी से नगर की सफाई व्यवस्था बन्द करने को बाध्य होंगे।

धरना प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के शाखा सचिव, राकेश वाल्मीकि, रीना, अनीता, सुनीता,सविता, सुमन, संतोष, मोहिनी, रेखा, कुंवर सिंह, उमेश, संजय, सतीश, अंकित, रितिक, रवि, अशोक, विपिन, सोनू, राजकुमार आदि मौजूद रहें।

,,,,उपजिलाधिकारी कुमार गौरव ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। कितने माह से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में ईओ दड़ियाल को निर्दिष्ट किया गया है। कर्मचारियों की समस्या को सुना गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें