नाले में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने िकया प्रदर्शन
Rampur News - सैफनी क्षेत्र के भजनपुर गांव में बन रहे नाले में ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर एकत्र होकर ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन...
सैफनी क्षेत्र के भजनपुर गांव में बन रहे नाले में ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर एकत्र होकर ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि नाले के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री लगाई जाये और रास्ते पर हो रहे जलभरव की समस्या को शीघ्र दूर किया जाये। ग्रामीणों का कहना है कि भजनपुर गांव में करीब दो माह पहले नाले का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। आरोप है कि नाले के निर्माण में बहुत ही घटिया सामग्री लगाई गयी है। साथ ही, नाले का निर्माण होने के बावजूद, घरों का पानी रास्ते पर चल रहा है। जिसके चलते मुहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकर्ताओं में मुहल्ले के काफी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।