Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur Newsproposals of 50 lakh passed in first meeting of board

केमरी नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में पचास लाख के प्रस्ताव पास

Rampur News - नगरपंचायत केमरी में हुई बोर्ड की पहली बैठक में नगर के विकास के लिए पचास लाख के प्रस्तावों को मंजूर किया गया। बोर्ड की पहली बैठक में मुख्य मुद्दा सफाई और अतिक्रमण...

हिन्दुस्तान टीम रामपुरSun, 7 Jan 2018 12:16 AM
share Share
Follow Us on

नगरपंचायत केमरी में हुई बोर्ड की पहली बैठक में नगर के विकास के लिए पचास लाख के प्रस्तावों को मंजूर किया गया। बोर्ड की पहली बैठक में मुख्य मुद्दा सफाई और अतिक्रमण रहा। शनिवार को नगरपंचायत फात्मा बेगम ने बोर्ड की पहली बैठक बुलायी। जिसमें सभी 15 वार्डों के वार्ड सदस्य मौजूद रहे। आज की इस प्रथम बैठक में पचास लाख के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी। जिसमें विभिन्न मोहल्लों में पथ प्रकाश के लिए सोलर लाईटे लगवाना, टूटे हुए रोड़ों की मरम्मत आदि के प्रस्ताव शामिल हैं। बैठक के दौरान नगर की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान ईओ वेदप्रकाश, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष हाजी मुख्त्यार के साथ वार्ड सदस्य नाजिम, हसीना बेगम, प्रेमवती, शकील अंसारी, मो. साबिर परवेज, नफीसा, नाफ़िज जहां, राजेश गुप्ता, नाजिम, तहसीम अहमद, अनीस बेगम, अब्दुल नवी, अकील अहमद, जाकिर, हासिब अहमद के अलावा नगरपंचायत का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें