Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPrison Reforms Sarpanch and Committees to Address Inmate Issues

सरपंच व समिति के सदस्य करेंगे बंदियों की समस्या का समाधान

Rampur News - जिला कारागार में सरपंच और समितियों का गठन किया जाएगा ताकि बंदियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस योजना के तहत हर चौपाल में विभिन्न समितियां जैसे योग, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि बनाई जाएंगी। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 Oct 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

जिला कारागार में अब सरपंच व समिति के सदस्य बंदियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। काफी समय से बंद पड़ी इस योजना को दुबारा शुरू किया जाएगा। इस योजना से अधिकारियों तक समस्या पहुंचने और समस्या बड़ा रूप ले इससे पहले ही इसका समाधान करना प्राथमिकता रहेगी। इस योजना के तहत जेल में ग्राम पंचायत व्यवस्था बनाई जाएगी। जेल में चौपाल बनाई जाएगी। जिनमें हर चौपाल में एक सरपंच और छह समिति के दो-दो सदस्य होंगे। इस दौरान बंदियों को ही चौपाल में सरपंच और हर समिति में एक प्रभारी व एक उप सरपंच बनाया जाएगा। जिससे जेल में बंदियों की आने वाली समस्या को वह पंचायत में रख सकेंगे और पंचायत के सरपंच व अन्य लोग इन समस्याओं का निस्तारण करेंगे। यदि कोई समस्या बड़ी होगी और पंचायत के स्तर से बाहर की होगी तो उसका संज्ञान जेल प्रशासन लेकर समाधान कराएगा।

हर चौपाल में बनाई गईं ये समितियां

रामपुर। प्रत्येक चौपाल में छह-छह समितियों का गठन किया गया है। इनमें योग एवं सांस्कृतिक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्वच्छता, अनुशासन, विधिक सहायता और शिक्षा एवं कौशल विकास समिति बनाई जाएगी।

इस तरह से काम करेगी समिति

- योग एवं सांस्कृतिक समिति अहाते के बंदियों को रोजाना योग के लिए प्रेरित करेगी।

- कला के क्षेत्र में इच्छुक बंदियों को तैयार किया जाएगा।

- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति बंदियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देगी।

- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए जेल अस्पताल से समन्वय बनाकर काम करेगी।

- स्वच्छता समिति बंदियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगी।

- जिला कारागार में सरपंच व समिति बनाई जाएगी। यह योजना पहले भी लागू थी। लेकिन,किसी कारण संचालित नहीं की जा रही थी। अब इस योजना को शुरू किया जाएगा। जिससे बंदियों को फायदा हो सके।

- प्रशांत मौर्य,जेल अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें